Xiaomi 14Flip को भारत में लॉन्च किया जा सकता है,इस फोन को लेकर दावा किया जा रहा है फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है. 2-मेगाफ़िक्सल का डेप्थ कैमरा.येSnapdragon Gen3 LPPDDR 4XRAM जो की Android 14 Lpddr प्रोसेसर से लैस है जिसे 4GB रैम केसाथ पेयर किया गया है |
Xiaomi 14Flip मैं आपको दो मॉडल देखने को मिल जाते है. जो की इस 16GB ,12GB है. भारत में इसकीशुरुआती क़ीमत 75,000 रुपये रखी जा सकती है. ये कीमत फोन के सिंगल 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए है. हैंडसेट को 9 सितम्बर से फ्लिपकार्ट और XIAOMI इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा. ऑफर्सकी बात करें तो एक्सिस बैंक या IDFC फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड EMI का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं, जिससे इसकी कीमत 70,000 रुपये हो जाएगी.
इस फोन को तीन कलर ऑप्शन्स ब्लू,ग्रीन,ब्लैक कलर मैं उतारा गया है.
Xiaomi 14Flip स्पेसिफिकेशन्स में 6.86 इंच का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले 1.5K सुपर डिस्प्ले है जिसमें 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस, एचडीआर10+ सपोर्ट. ये स्मार्ट वॉटर टच,डस्ट एंड वाटर रेस्टिएंस टेक्नोलॉजी से भी लैस हैजो आपको गीले हाथों से भी फोन का इस्तेमाल करने की सुविधा देती है.
फोन में Snapdragon 8Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में LPDDR4X रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेजहै. ये Android 14-पर चलता है.
फोटोग्राफी के लिए,XIAOMI में ड्यूल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर,50-मेगापिक्सल का 2X टेलीफ़ोटो शामिल है,सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा दियागया है.साथ ही 4K 60FPS की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है.इसमें आपको और भी कही सारे कैमरा मोड मिल जाते है जैसे की ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग,पोर्ट्रेट मोड, लॉ लाइट कैमरा फ़ोटोग्राफी इसमें आपको,सिंगल टेक ,लेप स्लोमोशन मोड, स्लो मोशन मोड,टाईम लेप्स मोड,4K 60FPS की व्हिडिओ रिकॉर्डिंग मिल जाती है ।
फ़ोन मैं आपको टाइप A टू टाइप C केबल दी जाती है.67W का चार्जर दिया जाता है.साथ ही 4780mAh की बैटरी दि जाती है ।