Redmi यहाँ एक पूरा व्लॉग है जो रेडमी नोट14 प्रो प्लस के बारे में है.रेडमी 14 प्रो प्लस – एक शक्तिशाली और स्टाइलिश स्मार्टफोन.नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपके लिए रेडमी नोट 14 प्रो प्लस का रिव्यू लेकर आया हूँ। यह स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुआ है और इसमें कई शक्तिशाली फीचर्स हैं।
1.Display Redmi 14 Pro Plus
Redmi नोट 14 प्रो प्लस का डिज़ाइन बहुत ही स्टाइलिश और प्रीमियम है। इसका बैक पैनल ग्लास से बना हुआ है.इसका डिस्प्ले 6.7 इंच का है.1.5K 3D कर्व्ड डिस्पले पंच होल डिस्प्ले है.और यह एमोलेड पैनल के साथ आता है.गोरिला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिल जाता है. 20 से ज़्यादा आपको Ai फीचर्स मिल जाते है,3000 NITS पीक ब्राइटनेस मिल जाती है,साथ 12BIT डिस्प्ले मिल जाती है ।
2.Processor Redmi 14 Pro Plus
Redmi 14 प्रो प्लस में media tek dimensity 7300 अल्ट्रा का प्रोसेसर है, इसमें आपको android 14 भी मिल जाता है,साथ ही LPDDR 4X रैम मिल जाती है.जो 8GB रैम विकल्प के साथ आता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
3.Battery Redmi 14 Pro Plus
Redmi 14 प्रो प्लस में 5500mAh की बैटरी मिल जाती है, जो 45W का टर्बो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.इसमें आपको Type A to Type C केबल मिल जाती है ।
4.Camera Redmi 14 Pro Plus
Redmi 14 प्रो प्लस में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है.जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का माइक्रो कैमरा मिल जाता है.8MP का अल्ट्रा-वाइड- कैमरा मिल जाता है। सेल्फी के लिए, इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है ।साथ ही इसमें आपको 4K 30FPS की वीडियो रिकॉर्डिंग मिल जाती है ।
5.Features Redmi 14 Pro Plus
Redmi 14 प्रो प्लस एक शक्तिशाली और स्टाइलिश स्मार्टफोन है. इसमें आपको कई शानदार फीचर्स मिल जाते है। इसका प्रदर्शन, कैमरा, और बैटरी सभी बहुत ही अच्छे हैं.इसमें आपको डॉल्बी विज़न मिल जाता है.साथ ही इसमें आपको स्टीरियो स्पीकर मिल जाते है.साथ ही इसमें आपको इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट लॉक.फेस लॉक भी मिल जाता है.इसमें आपको iP 68 रेटिंग मिल जाती है. इसमें आपको 18 प्लस AI फीचर्स मिल जाते है, यदि आप एक नए स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो Redmi 14 प्रो प्लस एक अच्छा विकल्प हो सकता है ।
6.PRICE Redmi 14 Pro Plus
Redmi 14 Pro Plus कि किमत व रेम, स्टोरेज कि अगर बात करे तो इस फोन मै आपको 3 मॉडेल देखने को मिलजाते है,
8GB+128GB क़ीमत =24,999₹
8GB RAM+256GB क़ीमत = 26,999/-
सेल स्टार्ट ऑन 9 december 2024
कलर की अगर बात करे तो इस फ़ोन मैं आपको 4 कलर मिल जाते है,इसमें फ़ोन को आपको NO Cost EMI पर भी ख़रीद सकते है ।
• Titan Black
•Ivy Green
•Phantom Purple
डिस्कलेमर : इस ब्लॉग मै हमने Redmi Note 14 Pro Plus से जुडी जानकारी आप लोगो तक शेयर कि है,अगर आपकोयह जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करना |