Realme ने साल 2024 मैं अपने कई सारे फ़ोन लाँच करे है इनमें से एक फ़ोन यह भी है जिसकी हम जानकारी दे रहे है,साथ ही Real me ने बहुत सारे नये नये चेंजेस किये है | Realme साल 2024 के अंतः मै अपना एक ओर नया फोन लॉन्च करने जा रही है, जो की बहुत अच्छा फ़ोन है और यह फ़ोन बहुत ही शानदार क्वॉलिटी मैं बनाया गया है, तो आईये आपको फोन के बारे पुरी जानकारी देते है
Realme 14X
डिस्पले
के डिस्पले की कि बात करे तो इसमे आपको 6.77 इंच FHD + डिस्प्ले मिल जाती है जो की 120HZ फ्लैट डिस्पले मिल जाता है,जो कि 1800 Nits ब्राइटनेस के साथ आता है,जो कि आपको प्रिरिमियम लुक देगी ।
प्रोसेसर
के प्रोसेसर कि अगर बात करे तो इस फोन मै आपको मीडिया टेक डायमेंसिटी 6300 का चिपसेट मिल जाता है, (6NM) का प्रोसेसर प्रोग्राम मिल जाता है, साथ ही एंड्रॉयड 14 मिल जाता है,साथ ही EMMC 5.1, UfS 3.1 LPDDR4X रैम भी मिल जाता है |
बैटरी
बैटरी कि अगर बात करे तो इस फोन मै आपको 6000 MaH कि बैटरी मिल जाती है,साथ हि आपको 45W का सुपर वॉक चार्जर मिल जाता है,इसमे आपको बहुत अच्छा बेटरी बेकअप मिल जाता है, जो कि आपको दिन मै 1 बार चार्ज करने पर पुरे दिन का बेटरी बेकअप मिल जाता है,बेटरी मै आपको बहुत अच्छा परफ़ॉर्मेंस मिल जाता है ।
कैमरा
कैमरा कि अगर बात करे तो इस फोने मै आपको ड्यूल कैमरा मिल जाता है जो कि प्राईमरी केमरा आपको 50MP का कैमरा मिल जाता है,4K 30FPS की रिकॉर्डिंग मिल जाती है,8MP का फ्रंट केमरा मिल जाता है,कैमरा फीचर्स: नाइट मोड,पोर्ट्रेट मोड,लाइव फोटो ,स्लो मोशन वाले कैमरा फ़ीचर्स मिल जाते है साथ ही इस फ़ोन मैं आप 10X जुम भी कर सकते हो ।
फीचर्स
इन साइड माउंटेन फ़िंगर प्रिंट लॉक,फ़ेस लॉक,IP 69 वाटर एंड डस्ट रेस्टिनेस,मिलिट्री ग्रेड बॉडी फ्रेम,नॉइज़ कैंसलेशन माईक,जितनी आपको फ़ोन मैं रैम दी जाती है उतनी ही वर्चुअल रैम भी आपको साथ ही मिल जाती है ।
क़ीमत और कलर मॉडल
8GB RAM+128GB=क़ीमत =14,999₹
6GB RAM+128GB क़ीमत = 15,999₹
कलर की अगर बात करे तो इस फ़ोन मैं आपको 3 कलर मिल जाते है |
•जेवल रेड
•क्रिस्टल ब्लैक
•गोल्डन ग्लो
डिस्कलेमर : इस ब्लॉग मै हमने Realme 14X से जुडी जानकारी आप लोगो तक शेयर कि है अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करना कमेंट बॉक्स मैं अपनी राय जरूर दे ।