MOTOROLA जैसा कि आपको पता है भारतीय बाजार मै MOTOROLA ने अपनी पकड मजबूत कर रखी है, आज कल हर कोई व्यक्ति MOTOROLA फोन खरीदना चाहता है, MOTOROLA भारतीय बाजार मै धीरे धीरे अपने नये नये फोन लॉन्च कर रहा है | वेसे हि MOTOROLA हर थोड़े समय मै अपना एक नया फोन लॉन्च करता है, जो कि इस बार MOTOROLA का G64 5G है |तो आईये आपको फोन के बारे पुरी जानकारी देते है ।
1.DISPLAY MOTOROLA G64 5G
अगर MOTOROLA G64 5G कि बात करे तो इसमे आपको 6.5 इंच कि FHD TIPS LED डिस्पले मिल जाती है,साथ ही गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मिल जाता है, जो कि आपको प्रिरिमियम लुक देगी, साथ हि इस फ़ोन मैं आपको ADAPTIVE REFRESH RATE भी मिल जाती है ,इसमें आपको 560NITS पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।
2.PERFOMANCE MOTOROLA G64 5G
MOTOROLA G64 5G परफ़ॉर्मेंस कि अगर बात करे तो इस फोन मै आपको लेटेसट प्रोसेसर प्रोग्राम मिल जाता है, जो कि मीडिया टेक डाइमेन्सिटी 7025(6NM) का प्रोसेसर मिल जाता है, साथ ही MY UX14 मिल जाता है जो की एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है | जो कि आपको बहुत अच्छां परफ़ॉर्मेंस देता है |सेक्वायर्टी अपडेट की अगर बात करे तो 1 साल के एंड्रॉयड अपडेट मिल जाते है ,साथ ही 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिल जाते है ।
3.BATTERY MOTOROLA G64 5G
MOTOROLA G64 5G बेटरी कि अगर बात करे तो इस फोन मै आपको 6000 MAH कि बेटरी मिल जाती है,साथ हि आपको 33W का चार्जर मिल जाता है, TYPE C TO TYPE A केबल मिल जाती है, इसमे आपको बहुत अच्छा बेटरी बेकअप मिल जाता है, जो कि आपको दिन मै 1 बार चार्ज करने पर पुरे दिन का बेटरी बेकअप मिल जाता है,इस फ़ोन मै आपको बहुत अच्छा बैटरी परफ़ॉर्मेंस मिल जाता है |
4.CAMERA MOTOROLA G64 5G
MOTOROLA G64 5G के केमरे कि अगर बात करे तो इस फोने मै आपको 2 केमरे मिल जाते है, जो कि प्राईमरी केमरा आपको 50MP का मिल जाता है, साथ हि दुसरा केमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल जाता है, साथ हि 16MP का फ़्रंट कैमरा भी मिल जाता है, इसमें आपको लॉ लाइट कैमरा फ़ोटोग्राफी मिल जाती है, इसमें आपको पोर्ट्रेट मोड,सिंगल टेक ,लेप स्लो मोशन मोड, स्लो मोशन मोड,टाईम लेप्स मोड,60FPS की व्हिडिओ रिकॉर्डिंग मिल जाती है ।
5.FEATURES MOTOROLA G64 5G
इस फ़ोन मैं आपको फ़िंगर प्रिंट लॉक मिल जाता है ,फ़ेस लॉक मिल जाता है, 14कम्पनीयो का 5G मिल जाता है,साथ ही ड्युअल 5G सपोर्ट मिल जाता है,इसमें आपको क्लासिक डिज़ाइन मिल जाती है, ड्युअल रिकॉर्डिंग कैमरा मिल जाता है, फ़ोन काफ़ी पतला है, वॉयस फ़ोकस,क्विक शेयर ,ड्युअल नैनों सिम |
6.PRICE MOTOROLA G64 5G
MOTOROLA G64 5G कि किमत व रेम, स्टोरेज कि अगर बात करे तो इस फोन मै आपको 2 मॉडेल देखने को मिल जाते है, जो कि 8GB RAM +128GB व 12GB Ram+256GB क़ीमत की अगर बात करे तो 8+128GB =13,999 व 12+256GB 15,999 मैं मिल जायेगा ।
इसमे आपको 3 कलर मिल जाते है |
1.Mint green
2.Blue
3.Ice Lilac
डिस्कलेमर : इस ब्लॉग मै हमने MOTOROLA G64 से जुडी जानकारी आप लोगो तक शेयर कि है,अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करना |