OPPO RENO 12Pro जैसा कि आपको पता है भारतीय बाजार मै OPPO ने अपनी पकड मजबूत कर रखी है, OPPO भारतीय बाजार मै धीरे धीरे अपने नये नये फोन लॉन्च कर रहा है | वेसे हि OPPO हर महीने मै अपना एक नया फोन लॉन्च करता है, जो कि खबर यह भी है की OPPO अपना फ़ोन लॉंच करने जा रही है,July 2024 मैं ,तो आईये आपको OPPO RENO 12Pro फोन के बारे पुरी जानकारी देते है । इस फ़ोन मैं आपको DSLR जैसा फ़ील देने वाला कैमरा है,साथ ही AI से भरपुर फ़ीचर्स मिलते है,कैमरे के मामले मैं यह फ़ोन बहुत ही ज़्यादा अच्छा है
1.DISPLAY OPPO RENO 12Pro
OPPO RENO 12Pro कि बात करे तो इसमे आपको 6.7 इंच कि स्क्रीन मिल जाती है,साथ ही 120HZ कि BAZEL LESS CURVED AMOLED CURVED डिस्पले मिल जाती है,साथ ही EYE PROTECTION भी मिल जाता है, जो कि आपको प्रिरिमियम लुक देगी, साथ हि इस फ़ोन मैं आपको GORILA GLASS VICTUS 2 PROTECTION भी मिल जाता है ,इसमें आपको 1500NITS पीक ब्राइटनेस मिल जाती है, 4K HDR भी मिल जाता है |
2.PERFOMANCE OPPO RENO 12Pro
OPPO RENO 12Pro परफ़ॉर्मेंस कि अगर बात करे तो इस फोन मै आपको लेटेसट प्रोसेसर प्रोग्राम मिल जाता है, जो कि MEDIA TEK DIMESNSITY 7300 4NM फ़्लैगशिप प्रोसेसर मिल जाता है, जो की एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है,साथ ही कलर OS 14.0 है,जो कि आपको बहुत अच्छां परफ़ॉर्मेंस देता है |सेक्वायर्टी अपडेट की अगर बात करे तो 3साल के एंड्रॉयड अपडेट मिल जाते है ,साथ ही 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिल जाते है ।
3.BATTERY OPPO RENO 12Pro
OPPO RENO 12Pro बैट्ररी कि अगर बात करे तो इस फोन मै आपको 5000 MAH कि बेटरी मिल जाती है,साथ हि आपको 80W का सुपर वॉक फ्लैश चार्जर मिल जाता है, TYPE A TO TYPE C केबल मिल जाती है, साथ ही फ्लैश चार्जर और सुपर फ़ास्ट चार्जिंग मिल जाती है, जो की सिर्फ़ 46 मिनट मैं 0 से 100% तक चार्ज कर देता है,इसमे आपको बहुत अच्छा बेटरी बेकअप मिल जाता है, जो कि आपको दिन मै 1 बार चार्ज करने पर पुरे दिन का बेटरी बेकअप मिल जाता है,इस फ़ोन मैं आपको चार साल का डयूरेबल बैटरी मिल जाती है,इस फ़ोन मै आपको बहुत अच्छा बैटरी परफ़ॉर्मेंस मिल जाता है |
4.CAMERA OPPO RENO 12Pro
OPPO RENO 12Pro के केमरे कि अगर बात करे तो इस फोने मै आपको 3 केमरे मिल जाते है, जो कि प्राईमरी केमरा 50MP इसमें आपको 2X टेलीफोटो भी मिल जाता है,साथ ही 50MP का दूसरा कैमरा मिल जाता है,तीसरा कैमरा इसमें आपको 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल जाता है,इस फ़ोन मैं आपको पोर्टरेट मोड,ऑप्टिकल जुम है, ड्युअल रिकॉर्डिंग मोड,क्लीयर फ़ेस AI फ़ीचर्स मिल जाता है,AI इरेज़र मोड मिल जाता है,साथ ही फ़्रंट मैं आपको एक कैमरा 32MP का कैमरा मिल जाता है, इसमें आपको लॉ लाइट कैमरा फ़ोटोग्राफी मिल जाती है, इसमें आपको पोर्ट्रेट मोड,सिंगल टेक ,लेप स्लो मोशन मोड, स्लो मोशन मोड,टाईम लेप्स मोड,4K 30FPS की व्हिडिओ रिकॉर्डिंग मिल जाती है |
5.FEATURES OPPO RENO 12Pro
इस फ़ोन मैं आपको इन डिसप्ले फ़िंगर प्रिंट लॉक मिल जाता है ,फ़ेस लॉक मिल जाता है, 13कम्पनीयो का 5G मिल जाता है,साथ ही ड्युअल 5G सपोर्ट मिल जाता है,इसमें आपको DSLR जैसी कैमरा क्वॉलिटी मिल जाती है, ड्युअल रिकॉर्डिंग कैमरा मिल जाता है, फ़ोन काफ़ी पतला है ,ड्युअल सिम,IP65 सर्टिफ़ाइड मिल जाता है,साथ ही 360• आर्मौर बॉडी डेमेंज प्रोटेक्शन मिल जाता है,इस फ़ोन मैं सुपर फ़ास्ट चार्जर मिल जाता है,साथ ही ड्युअल स्टीरियो स्पीकर मिल जाते है, EYE प्रोटेक्शन मिल जाता है,AI के बहुत सारे फ़ीचर्स मिल जाते है जैसे की AI writer,AI स्टूडियो आदि कही AI के फ़ीचर्स मिलते है ।
6.PRICE OPPO RENO 12PRO
OPPO RENO 12PRO कि किमत व रेम, स्टोरेज कि अगर बात करे तो इस फोन मै आपको 2 मॉडेल देखने को मिल जाते है, जो कि 12GB RAM +256GB क़ीमत की अगर बात करे तो 36,999 मैं मिल जायेगा,दुसरा फ़ोन आपको 12GB+512GB जिसकी क़ीमत 40,999
इसमे आपको 2 कलर मिल जाते है |
•GOLD
•SPACE BROWN
सेल स्टार्ट होगी 14 जुलाई को जो की ऑफ़र मैं यह फ़ोन NO COST EMI मैं मिलेगा |
डिस्कलेमर : इस ब्लॉग मै हमने OPPO RENO 12PRO से जुडी जानकारी आप लोगो तक शेयर कि है,अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करना |