LAVA Blaze X को भारत में लॉन्च किया जा चुका है,इस फोन को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये सेगमेंट का सबसे पतला रेटेड कर्व्ड स्मार्टफोन है और इसमें IP53-रेटेड बिल्ड भी है. फोन में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है. ये Media Tek Dimensity 6300 Android 14 Lpddr प्रोसेसर से लैस है जिसे 4GB रैम के साथ पेयर किया गया है |
Lava Blaze X मैं आपको तीन मॉडल देखने को मिल जाते है. जो की इस 4GB,6GB,8GB है. भारत में इसकी शुरुआती क़ीमत 14,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत फोन के सिंगल 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए है. हैंडसेट को 15 जुलाई से फ्लिपकार्ट और लावा इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा. ऑफर्स की बात करें तो एक्सिस बैंक या IDFC फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड EMI का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं, जिससे इसकी कीमत 13,999 रुपये हो जाएगी.इस फोन को तीन कलर ऑप्शन्स पर्पल, ग्रे.मुन स्टोन उतारा गया है.
Lava Blaze X के स्पेसिफिकेशन्स
Lava Blaze X में 6.6इंच का 1.5K सुपर 3D कर्व्ड डिस्प्ले है जिसमें 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस, एचडीआर10+ सपोर्ट. ये स्मार्ट वॉटर टच टेक्नोलॉजी से भी लैस है जो आपको गीले हाथों से भी फोन का इस्तेमाल करने की सुविधा देती है.फोन में Media Tek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में LPDDR4X रैम और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है. ये Android 14-पर चलता है.
फोटोग्राफी के लिए,Lava में ड्यूल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 64-मेगापिक्सल का Sony प्राइमरी सेंसर,2-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.फ़ोन मैं आपको टाइप C टू टाइप C केबल दी जाती है.33W का चार्जर दिया जाता है.साथ ही 5000mAh की बैटरी दि जाती है ।