---Advertisement---

Infinix का धमाकेदार फ़ोन 108MP कैमरे के साथ क़ीमत मात्र 13000

By newssocity24.com

Published on:

Follow Us
---Advertisement---

infiniex Note 40X 5G को भारत में लॉन्च किया जा रहा है,इस फोन को लेकर दावा किया जा रहा है फोन में108-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है. 2-मेगाफ़िक्सल का डेप्थ कैमरा.येMedia Tek Dimensity 6300 5G Chipset. Xos 14 जो की Android 14 Lpddr प्रोसेसर से लैस है जिसे4GB रैम के साथ पेयर किया गया है |

Infinix Note 40X 5G मैं आपको दो मॉडल देखने को मिल जाते है. जो की इस8GB ,12GB है. भारत में इसकीशुरुआती क़ीमत 13,499 रुपये रखी गई है.  ये कीमत फोन के सिंगल 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए है. हैंडसेटको 9 अगस्त से फ्लिपकार्ट और इन्फ़िनिक्स इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा. ऑफर्स की बातकरें तो एक्सिस बैंक या IDFC फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड EMI का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं, जिससे इसकी कीमत 13,499 रुपये हो जाएगी.

इस फोन को तीन कलर ऑप्शन्स ब्लू,ग्रीन,ब्लैक कलर मैं उतारा गया है.

infinix Note 40X स्पेसिफिकेशन्स infinix Note 40X में 6.78इंच का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले 1.5K सुपर डिस्प्ले है जिसमें 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस, एचडीआर10+ सपोर्ट. ये स्मार्ट वॉटर टच टेक्नोलॉजी से भीलैस है जो आपको गीले हाथों से भी फोन का इस्तेमाल करने की सुविधा देती है.

फोन में Media Tek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में LPDDR4X रैम और 256GB तकऑनबोर्ड स्टोरेज है. ये Android 14-पर चलता है.

फोटोग्राफी के लिए,Infinix में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर,2-मेगापिक्सल का मैक्रो शामिल है,2-मेगाफ़िक्सल डेप्थ कैमरा शामिल है,सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

फ़ोन मैं आपको टाइप A टू टाइप C केबल दी जाती है.18W का चार्जर दिया जाता है.साथ ही 5000mAh की बैटरी दि जाती है ।

---Advertisement---

Leave a comment