Motorola ने लॉन्च किया आज तक का सबसे बजट स्मार्टफोन, कीमत बहुत ही कम Motorola G35 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन को 16 दिसंबर 2024 को पेश किया जा रहा है.
Motorola G35 5G Display
अगर MOTOROLA G35 5G कि बात करे तो इसमे आपको 6.7 इंच कि फ्लैट डिसप्ले FHD+ LTPS LCD डिस्प्ले मिल जाती है,साथ ही 120HZ रिफ्रेश रेट मिल जाती है,साथ ही गोरिला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिल जाता है,जो कि आपको प्रिरिमियम लुक देगी, साथ हि इस फ़ोन मैं आपको ADAPTIVE REFRESH RATE भी मिल जाती है ,इसमें आपको 1000NITS पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।
Motorola G35 5G Performance
MOTOROLA G35 5G परफ़ॉर्मेंस कि अगर बात करे तो इस फोन मै आपको लेटेसट प्रोसेसर प्रोग्राम मिल जाता है, जो कि UNISOC T760 (6nm) का प्रोसेसर मिल जाता है, साथ ही OS/Ui Mio X मिल जाता है जो की एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है | साथ ही LPDDR4X रैम मिल जाती है । जो कि आपको बहुत अच्छां परफ़ॉर्मेंस देती है |सेक्वायर्टी अपडेटकी अगर बात करे तो 1 साल के मेजर अपडेट मिल जाते है ,साथ ही 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिल जाते है,साथ ही इस फोन मैं आपको widevine L1 का सपोर्ट मिल जाता है ।
Motorola G35 5G Battery
MOTOROLA G35 5G बैटरी कि अगर बात करे तो इस फोन मै आपको 5000mAh कि बेटरी मिल जाती है,साथहि आपको 20W का चार्जर मिल जाता है,TYPE A TO TYPE C केबल मिल जाती है, इस फ़ोन मैं आपको 34 घंटे की बैटरी लाईफ़ मिल जाती है,इसमे आपको बहुत अच्छा बेटरी बेकअप मिल जाता है, जो कि आपको दिन मै 1 बारचार्ज करने पर पुरे दिन का बेटरी बेकअप मिल जाता है,इस फ़ोन मै आपको LONG&LaSTINGH बैटरी परफ़ॉर्मेंसमिल जाता है |
Motorola G35 5G Camera
MOTOROLA G35 5G के केमरे कि अगर बात करे तो इस फोने मै आपको 2 कैमरा मिल जाते है, जो कि प्राईमरीकेमरा आपको 50MP का मिल जाता है, साथ ही दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल जाता है,साथ हि16MP का फ़्रंट कैमरा भी मिल जाता है, इसमें आपको लॉ लाइट कैमरा फ़ोटोग्राफी मिल जाती है, इसमें आपकोपोर्ट्रेट मोड,सिंगल टेक ,लेप स्लो मोशन मोड, स्लो मोशन मोड,टाईम लेप्स मोड,4K 30FPS की प्राइमरी कैमरा व्हिडिओ रिकॉर्डिंग मिल जाती है । जो की आप प्राइमरी कैमरा मैं से कर सकते है ,साथ ही इस फ़ोन मैं आपको कैमरे मैं और कई फ़ीचर्स मिल जाते है ।
Motorola G35 5G Features
इस फ़ोन मैं आपको इन साईड माउंटेन फ़िंगर प्रिंट लॉक मिल जाता है ,फ़ेस लॉक मिल जाता है, 12 5G कम्पनीयो कासपोर्ट मिल जाता है,साथ ही ड्युअल 5G सपोर्ट मिल जाता है,इसमें आपको क्लासिक डिज़ाइन मिल जाती है, ड्युअलरिकॉर्डिंग कैमरा मिल जाता है, फ़ोन काफ़ी पतला है, वॉयस फ़ोकस,क्विक शेयर ,ड्युअल सिम,IP52 सर्टिफिकेट मिल जाता है,DOLLBY के स्पीकर मिल जाते है,सम्राट कनेक्ट मिल जाता है,बैक साईड मैं वेगन लेदर मिल जाती है,इस फ़ोन मैं आपको 3.5MM जैक मिल जाता है,नॉइज़ कैंसलेशन माईक,मोटो सिक्योर,थिंक शील्ड,फ़ैमिली स्पेस आदि कई तरीक़े के फ़ीचर्स मिल जाते है ।
Motorola G35 5G Price
MOTOROLA G35 5G कि किमत व रेम, स्टोरेज कि अगर बात करे तो इस फोन मै आपको 3 कलर देखने कोमिल जाते है,
1.GUVA LEAF
2.LEAD GREEN
3.MIDNIGHT BLACK
इस फ़ोन मैं आपको 2 मॉडल मिल जाते है |
4GB+128GB =9,999 ₹
8GB+128GB =10,999 ₹
रुपये क़ीमत रखी गई है |
डिस्कलेमर : इस ब्लॉग मै हमने MOTOROLA G35 5G से जुडी जानकारी आप लोगो तक शेयर कि है,अगरआपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करना |