Motorola Edge 50 Neo Smartphone :- अगर आप भी इन दिनों नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं, जो की फ्लिप फ़ोन है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. जैसा की आपको पता है कि इन दिनों भारतीय बाजारों में motorola के स्मार्टफोन काफी छाए हुए हैं. आज हम आपको motorola के एक लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो जल्द ही कंपनी की तरफ से लांच किया जा सकता है. हम motorola Edge 50 Neo के बारे में बातचीत कर रहे हैं, डिटेल जानकारी के लिए आपको हमारे इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहना है.
DISPLAY Motorola Edge 50 Neo
Motorola Edge 50 Neo कि बात करे तो इसमे आपको 6.4 इंच HDR+10Bit LTPO pOLED डिस्प्ले 120HZ रिफ्रेश रेट, बेज़ल लेस डिस्पले मिल जाती है, जो कि आपको प्रिरिमियम लुक देगी, साथ ही इस फ़ोन मैं गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिल जाता है ,साथ हि इस फोन मै आपको 3000Nits की ब्राइटनेस मिल जाती है,साथ ही HDR 10+ का सपोर्ट मिल जाता है ।
PROCESSOR Motorola Edge 50 Neo
Motorola Edge 50 Neo की प्रोसेसर कि अगर बात करे तो इस फोन मै आपको MEDIA TEK DIMENSITY 7300 (4NM) LPDDR4X RAM का प्रोसेसर प्रोग्राम मिल जाता है, साथ ही HELO UI बेस्ड एंड्रॉयड 14 मिल जाता है,जो कि आपको बहुत अच्छां परफ़ॉर्मेंस देगा | इसमें आपको 5 साल के मेजर अपडेट व साथ ही 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिल जाते है ।
BATTERY Motorola Edge 50 Neo
Motorola Edge 50 Neo बेटरी कि अगर बात करे तो इस फोन मै आपको 4310 mAH कि बेटरी मिल जाती है,साथ हि आपको 68W का टर्बो चार्जर मिल जाता है,इसमें आपको 15W का वायरलेस चार्जर मिल जाता है,साथ ही ओवर नाइट चार्जिंग प्रोटेक्शन मिल जाता है, USB TYPE A to TYPE C चार्जिंग केबल मिल जाती है ।इसमे आपको बहुत अच्छा बेटरी बेकअप मिल जाता है, जो कि आपको दिन मै 1 बार चार्ज करने पर पुरे दिन का बेटरी बेकअप मिल जाता है,बेटरी मै आपको बहुत अच्छा परफ़ॉर्मेंस मिल जाता है ।
CAMERA Motorola Edge 50 Neo
Motorola Edge 50 Neo के केमरे कि अगर बात करे तो इस फोने मै आपको 3 केमरे मिल जाते है जो कि प्राईमरी केमरा आपको 50MP (ois) Sony Lyt 700c सेंसर केमरा मिल जाता है, साथ हि दुसरा केमरा 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल जाता है,साथ ही तीसरा कैमरा 10MP का टेलीफ़ोटो 3X ऑप्टिकल ज़ूम कैमरा मिल जाता है।32MP का फ्रंट केमरा मिल जाता है, साथ ही आपको इसमें नाइट मोड,पोर्ट्रेट मोड,लाइव फोटो ,स्लो मोशन वाले कैमरा फ़ीचर्स मिल जाते है,साथ ही इस फ़ोन मैं आपको ड्युअल वीडिओ रिकॉर्डिंग ऑप्शन भी मिल जाता है ।इसमें आप 4K 30FPS की वीडियो रिकॉर्डिंग मिल जाती है ।
FEATURES Motorola Razr 50
इस फ़ोन मैं आपको कही सारे फ़ीचर्स मिल जाते है, जैसे की इन डिस्प्ले फ़िंगर प्रिंट लॉक,हाईब्रिड सीम स्लॉट,स्टीरियो स्पीकर, ड्युअल स्पीकर,स्मार्टसाइड बार, फ़ेस लॉक, IP68 वॉटर एंड डस्ट रेज़िस्टेंस मिल जाता है,इसमें आपको AI के कही सारे फ़ीचर्स मिल जाते है,नॉइस कैंसलेशन भी मिल जाता है,साथ ही मिलिट्री ग्रेड 810H का सर्टिफिकेट मिल जाता है ।
PRICE Motorola Edge 50 Neo
Motorola edge 50 neo कि किमत व रेम, स्टोरेज कि अगर बात करे तो इस फोन मै आपको 1 मॉडेल देखने को मिल जाते है, जो कि
8GB RAM +256GB 26,999 रुपये क़ीमत रखी गई है ,कलर की अगर बात करे तो इस फ़ोन मैं आपको 4 कलर मिल जाते है |
BLUE
RED
GREY
BASH
डिस्कलेमर : इस ब्लॉग मै हमने MOTOROLA Edge 50 Neo से जुडी जानकारी आप लोगो तक शेयर कि है,अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करना