New Samsung Phone A55 धमाकेदार फोन
जैसा कि आपको पता ही है अभी सैमसंग का कुछ समय पहले ही s24 लांच हुआ था जो कि पूरा AI बेस्ड फोन है, उसी के बाद ही सैमसंग ने गैलेक्सी A55 लॉन्च कर दिया है, यह फोन मिड रेंज फोन है, और साथ ही यह बजट में भी दिया गया ।
बॉडी
बैक साइड में पूरा ग्लास पैक है, बिल्कुल फ्लैट है और साइड से पूरा मेटल का फ्रेम दिया हुआ है, इसमें आपको आगे और पीछे दोनों साइड गोरिल्ला ग्लास विक्टर + मिल जाएगा। इसमें आपको 6.6 इंच का ऐमलोड डिस्प्ले मिल जाएगा । इसमें आपको बॉक्स के साथ एक टाइप सी चार्जिंग केबल मिलती है इसके अलावा चार्जिंग एडेप्टर आपको अलग से खरीदना पड़ेगा।
सैमसंग गैलेक्सी a55 में फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी A55 में फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें आपको डुएल स्पीकर मिल जाता है,तथा साथ ही KNOX की सिक्योरिटी मिल जाती है, इसमें आपको 4 साल का एंड्राइड अपडेट मिल जाता है, साथ ही 5 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट भी मिल जाता है, इस फोन में 1000 नाइट्स की ब्राइटनेस भी मिल जाती है, इसमें आपको साइड टच अनलॉक सिस्टम में मिल जाता है, तथा साथ ही यह फोन IP67 वाटर रेसिस्टेंट एंड डस्ट फोन भी है ।
प्रोसेसर सैमसंग A55
प्रोसेसर की अगर बात करें तो आपको इसमें Ui 6.1 एंड्रॉयड 14 का प्रोसेसर मिल जाता है, साथ ही इसमें सैमसंग का एक Exynos 1480 प्रोसेसर भी ऐड किया गया है, यह एक ऐसा प्रोसीजर है जो अभी तक के सैमसंग में सबसे पहले प्रोसेसर जो सिर्फ इसी फोन के लिए बनाया गया है इसी से इस प्रोसेसर की शुरुआत की जाएगी यह ऐसा पहला फोन होगा जिसमें यह प्रोसेसर आ रहा है ।
कैमरा सैमसंग A55
सैमसंग गैलेक्सी A55 कि अगर कैमरे की बात करें तो इसमें आपको तीन कैमरा मिलेंगे जिसमे पहला कैमरा 50MP प्राइमरी कैमरा मिलेगा, इसी के साथ ही 12 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा साथ ही 5 MP का माइक्रो कैमरा मिलेगा फ्रंट कैमरे की अगर बात करें तो इसमें 32 MP + 2 MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा जिसमें सेल्फी बहुत क्लियर और अच्छी आएगी |
बैटरी कि अगर बात करें तो इसमें आपको 5000MAh की बैटरी मिलेगी जो बहुत अच्छा खासा आपको बैकअप देगी |
इसमें अगर स्टोरेज की बात करें तो आपको 12gb + 128 जीबी मिलेगा इसमें टोटल दो वेरिएंट आए हैं 256gb+12GB प्लस |
रेट की अगर बात करे तो आपको सैमसंग का A55 मात्र 40000 के अंदर मिल जायेगा |