जैसा कि आपको पता है भारतीय बाजार मै One Plus ने अपनी पकड मजबूत कर ली है, भारतीय बाज़ार मैं वन प्लस के फ़ोन को लोग बहुत पसंद करने लगे है, ONE PLUS भारतीय बाजार मै धीरे धीरे अपने नये नये फोन लॉन्च कर रही है | वेसे हि ONE PLUS साल 2025 मै अपना एक ओर नया फोन लॉन्च कर दिया है तो आईये आपको फोन के बारे पुरी जानकारी देते है
One plus के इस फ़ोन का नाम है One Plus ACE 5
Display
इसमे आपको 6.78 इंच कि LTPO+AMOLED डिस्पले मिल जाती है, HDR10+,Dolby vision डिस्प्ले मिल जाती है,साथ ही क्रिस्टल शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन मिल जाता है, 4500NITS की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है,जो कि आपको प्रिरिमियम लुक देगी |
Processor
प्रोसेसर कि अगर बात करे तो इस फोन मै आपको लेटेसट प्रोसेसर प्रोग्राम मिल जाता है, जो कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8Gen 3 (6NM) चिपसेट के साथ मिल जाता है,साथ ही LPDDR 4X Ram Colour OS मिल जाता है,बेस्ड ऑन एंड्राइड 15 जो कि आपको बहुत अच्छां प्रफोफेन्समिल जाती है |
Battery
बेटरी कि अगर बात करे तो इस फोन मै आपको 6415mAh कि बेटरी मिल जाती है,साथ हि आपको 80W का चार्जर मिल जाता है,इस फ़ोन मैं आपको टाइप A टू टाइप C केबल मिल जाती है,इसमे आपको बहुत अच्छा बेटरी बेकअप मिल जाता है, जो कि आपको दिन मै 1 बार चार्ज करने पर पुरे दो दिन का बेटरी बेकअप मिल जाता है |
Camera
केमरे कि अगर बात करे तो इस फोने मै आपको ट्रिपल केमरा सेटअप मिल जाता है जो कि प्राईमरी केमरा आपको 50MP (ois Sony Lyt 600)का मिल जाता है, साथ हि दुसरा केमरा 8MP अल्ट्रा वाइड,2MP मैक्रो कैमरा मिल जाता है, साथ हि 16MP का फ्रंट केमरा मिल जाता है,इस फ़ोन मैं आप 4K 60FPS मैं रिकॉर्डिंग कर सकते है |
Features
फीचर्स की अगर बात करे तो इस फ़ोन मैं आपको 3.5MM जैक,15G ब्राण्ड सपोर्ट, ड्युअल 5G वॉल्ट,ऑप्टिकल डिस्प्ले फ़िंगर प्रिंट लॉक,फ़ेस लॉक,IP65 सर्टिफ़ेक्शन,हाईब्रिड सिम स्लॉट,स्टीरियो स्पीकर,ड्यूल Led फ़्लैश आदि कई नये फ़ीचर्स मिलते है ।
क़ीमत और मॉडल
किमत व रेम, स्टोरेज कि अगर बात करे तो इस फोन मै आपको 2 मॉडेल देखने को मिल जाते है,
12GB+256GB =39,999
16GB+512GB=41,999
इसमे आपको 2 कलर मिल जाते है |
•Black
•Blue
डिस्कलेमर : इस ब्लॉग मै हमने One Plus Ace 5 से जुडी जानकारी आप लोगो तक शेयर कि है,अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करना |