भारतीय बाजार मै Realme ने अपनी पकड मजबूत कर रखी है,साथ ही रियलमी अपने फ़ोन मैं नए नए अपडेट करके उसे और अच्छा बना रही है रियलमी ने अपना नया फ़ोन बाज़ार मैं लाँच कर दिया है | यह फ़ोन आपको स्टोर और रियलमी की वेबसाइट व फ्लिपकार्ट,आमेजन पर मिल जाएगा यह एक बहुत ही शानदार बजट फ़ोन है आईये आपको फोन के बारे पुरी जानकारी देते है ।
Realme के इस फ़ोन का नाम है Realme Note 60
DISPLAY
इसमे आपको 6.74 इंच कि फ्लैट एमोलेड डिसप्ले मिल जाती है,जो की HD+ डिसप्ले है ही गोरिल्ला ग्लास विक्टिस + का प्रोटेक्शन भी मिल जाता है,जो कि आपको प्रिरिमियम लुक देगा,90HZ की एडेप्टिव रिफ्रेश रेट मिल जाती है ,इसमें आपको 560NITS पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।
Processor
इस फोन मै आपको Unisoc T6 12 प्रोसेसर प्रोग्राम मिल जाता है, जो कि octa core का प्रोसेसर मिल जाता है, साथ ही Real me UI मिल जाता है,जो की एंड्रॉयड 14 बेस्ड मिल जाता है,LPDDR4X रैम मिल जाती है,
BATTERY
इस फोन मै आपको 5000 MaH कि मैसिव बेटरी मिल जाती है,साथ हि आपको 10W का सुपर फ़ास्ट चार्जर मिल जाता है, TYPE A TO TYPE C केबल मिल जाती है,साथ ही रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिल जाती है, इसमे आपको बहुत अच्छा बेटरी बेकअप मिल जाता है, जो कि आपको दिन मै 1 बार चार्ज करने पर पुरे दिन का बेटरी बेकअप मिल जाता है |
CAMERA
इस फोन मै आपको ड्यूल कैमरा सेटअप मिल जाता है, जो कि प्राईमरी केमरा आपको 32 मेगापिक्सल का मिल जाता है, साथ हि दुसरा केमरा 2 मेगाफ़िक्सेल का मैक्रो कैमरा मिल जाता है, साथ हि 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिल जाता है,2K 30FPS की व्हिडिओ रिकॉर्डिंग मिल जाती है ।
FEATURES
इस फ़ोन मैं आपको इन डिस्प्ले फ़िंगर प्रिंट लॉक,फ़ेस लॉक, 13कम्पनीयो का 5G मिल जाता है, 5G सपोर्ट मिल जाता है,IP64 मिल जाता है,ऑय कम्फर्ट डिस्प्ले, ड्यूल नैनो सिम,आर्मर शील प्रोटेक्शन,रेन वाटर स्मार्ट टच,चार्जर प्रोटेक्शन मिल जाता है ।
Price And Model
किमत व रेम, स्टोरेज कि अगर बात करे तो इस फोन मै आपको 2 मॉडेल देखने को मिल जाते है, जो कि
4GB Ram +64GB=26,999 ₹
8GB Ram+128GB=28,999 ₹
इसमे आपको दो कलर मिल जाते है |
•Voyage Blue
•Marble Black
डिस्कलेमर : इस ब्लॉग मै हमने Real me Note 60 से जुडी जानकारी आप लोगो तक शेयर कि है,अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करना |