WORLDS SMALLEST LAPTOP BY LENOVO जैसा कि आपको पता है भारतीय बाजार मै बाहरी कम्पनीयो ने अपनी पकड मजबूत कर रखी है, भारतीय बाजार मै धीरे धीरे अपने नये नये इलेक्ट्रिक चीज़े लॉन्च कर रही है,वैसे ही लेनोवो ने भारतीय बाज़ार मैं अपनी पकड़ मज़बूत करने मैं लगा है,लेनोवो अपने लैपटॉप की वजह से भारतीय बाज़ार मैं बहुत फ़ेमस है और लोग इस पर अपना भरोसा भी रखते है,और लेनोवो बहुत पुरानी कम्पनी है,जो की बहुत अच्छी बात है और इस बार लेनोवो ने अपना सबसे छोटा गेमिंग लैपटॉप बाज़ार मैं लॉंच किया है जो की एक बहुत अच्छा प्रोडक्ट है,तो आइये आपको जानकारी देते है इस नये प्रोडक्ट के बारे मैं
इस प्रोडक्ट का नाम है Lenovo Legion Go जो की दुनिया का सबसे छोटा लैपटॉप है और आप इसे कही भी लेके जा सकते है बहुत लाइट वेट है इसका साइज़ मैं भी बहुत छोटा लैपटॉप है यह ।
1.DISPLAY
अगर लैपटॉप के साईज़ की बात करे तो इसमे आपको 8.8 इंच कि QHD+ DISPLAY मिलती है साथ ही 144HZ रिफ़्रेश रेट मिल जाती है,साथ ही गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी मिल जाता है, AMD Radeon Graphics मिल जाते है,जो कि आपको प्रिरिमियम लुक देगी, साथ हि इसमें आपको 500NITS पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।यह आपको टच स्क्रीन भी मिल जाती है ।
2.PERFOMANCE
परफ़ॉर्मेंस कि अगर बात करे तो इस लैपटॉप मैं आपको AMD Ryzen Z1 का प्रोसेसर मिल जाता है,साथ ही 16GB LPDDR,5X RAM मिल जाती है व 512GB का स्टोरेज मिल जाता है,इसमें आपको WINDOW 11 HOME मिल जाता है ।
3.BATTERY
बैटरी की अगर बात करे तो इसमें आपको 65W का चार्जर मिल जाता है,इसमें आपको USB TYPE C पोर्ट मिल जाता है,साथ ही USB 4.0 मिल जाता है, साथ ही 13.240W की बैटरी मिल जाती है,49.2WH बैटरी मिल जाती है,जो की सिर्फ़ 30मिनट मैं 70% चार्ज हो जाती है ।
4.FEATURES
इस लैपटॉप मैं आपको window11 मिल जाती है,ड्युअल C पोर्ट मिल जाता है,इसमें आपको जयरो स्कूप मिल जाता है,ड्युअल स्टीरियो स्पीकर मिल जाते है,साथ ही कॉलिंग सिस्टम मिल जाता है,इसके वजन की बात करे तो इसका वजन 640G है ।
5.PRICE And Colours
इसमें आपको 2 मॉडल मिल जाते है,और एक कलर के साथ यह मार्केट मैं लॉंच होने जा रहा है,
क़ीमत की अगर बात करे तो इसमें आपको एक मॉडल 52,290 का मिल जायेगा वही 2 दूसरा मॉडल 62,524 का मिल जाता है । कलर की अगर बात करे तो इसमें आपको Shadow Black कलर मिल जाता है,
डिस्कलेमर : इस ब्लॉग मै हमने LENOVO LEGION GO से जुडी जानकारी आप लोगो तक शेयर कि है,अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करना |